मीटिंग में नहीं जाने पर दबंगों ने दलित छात्र को बेरहमी से पीटा!। Breaking । Top News

  • 5:47
  • प्रकाशित: सितम्बर 28, 2025

Dalit Student: जोधपुर के भगत की कोठी थाना क्षेत्र में स्थित न्यू कैंपस परिसर में हॉस्टल में रहने वाले एक दलित छात्र के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. पीड़ित छात्र ने पूर्व छात्र नेता रविंद्र सिंह बांता सहित अन्य लोगों पर भगत की कोठी थाने में रिपोर्ट दी है. घटना जोधपुर के जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के न्यू कैंपस की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार, छात्र को राजनेता की मीटिंग में नहीं जाने का भारी खामियाजा भुगतना पड़ा. एबीवीपी से जुड़े छात्रों ने उसकी पिटाई कर दी. पीड़ित छात्रा ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है, जिस पर पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है. #JodhpurAssault #DalitStudent #HostelViolence #StudentPolitics #ABVP #SCSTAct #RajasthanNews #JaiNarayanVyasUniversity #CampusViolence #JusticeForDalit

संबंधित वीडियो