अजमेर से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक दलित महिला के साथ बर्बरता की गई। जमीन पर कब्जे को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने महिला को घर के बाहर घसीटा और जेसीबी से उसके परिवार की कोठरी तोड़ दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इंदिरा नगर मदार क्षेत्र का यह मामला है, जहां आरोपी वारदात के बाद फरार हो गए। पुलिस ने अब तक क्या कार्रवाई की है? हमारे सहयोगी पवन अटारिया से जानें पूरी जानकारी।