राजस्थान के भरतपुर में DAP खाद की भारी किल्लत से किसान परेशान हैं। रबी की बुवाई से पहले खाद के लिए किसानों को सुबह 4 बजे से ही लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ रहा है। हालात इतने खराब हैं कि महिलाओं के साथ-साथ स्कूली बच्चे भी खाद लेने के लिए लाइन में लगे दिख रहे हैं। किसानों का आरोप है कि उन्हें जरूरत के हिसाब से खाद नहीं मिल पा रहा है, वहीं खाद की कालाबाजारी भी चरम पर है। निजी दुकानों पर खाद अधिक दामों पर बेचा जा रहा है, जिससे किसान क्रय-विक्रय समितियों के बाहर घंटों इंतजार करने को मजबूर हैं। #DAPShortage #FertilizerCrisis #BharatpurNews #FarmersProtest #RajasthanFarmers #AgricultureCrisis #CropSeason