Rajasthan Farmers: पश्चिमी राजस्थान में अब हवा में भी की वैज्ञानिक तरीके से खेती की जाएगी...ये सुनने में अजीब लग सकता है लेकिन ये पूरी तरह से सच है...जोधपुर के एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी ने इसमें सफलता हासिल की है...'बोवर टेक्नोलॉजी'के जरिए ये संभव हो सकता है...और इससे फसल खराब होने से बचाई जा सकती है...बोवर टेक्नोलॉजी क्या है और इसका फायदा किसानों को कैसे मिल सकता है देखिए हमारी इस रिपोर्ट में... #breakingnews #rajasthannews #farmers #rajasthanfarmers #scientist #vegetables #farmerslife