Dausa Flood: दौसा के लालसोट से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जहां एक युवक को पानी के तेज बहाव में स्टंट करना भारी पड़ गया। बारिश के कारण उफान पर बह रहे नाले को पार करने की कोशिश में युवक पानी में बह गया, लेकिन गनीमत रही कि वहां मौजूद लोगों ने मानव श्रृंखला बनाकर उसे सुरक्षित बचा लिया। यह घटना पपलाज माता के लक्खी मेले के दौरान हुई, जहां भारी संख्या में श्रद्धालु फंसे हुए थे और उन्हें इसी तरह मानव श्रृंखला बनाकर नदी पार कराई जा रही थी।