Dausa News: थाना ने सामाजिक सरोकार का मिसाल पेश किया है जहां पर लालसूर थाना पुलिस ने सफाई कर्मियों की तीन बेटियों की शादी में भात भरा है भात में पुलिस ने एक लाख ग्यारह हज़ार और कपड़े उपहार में दिए हैं। पुलिस कर्मी के रस्म निभाने के दौरान लड़की के आंसू छलक गए और रस्म और रिवाज के दौरान महिलाओं ने मंगल गीत भी गाए।