Rajasthan News: पहाड़ी क्षेत्र के पास स्थित एक क्रशर प्लांट में आज एक बड़ा और दर्दनाक हादसा हो गया। यहाँ काम करते समय ट्रक की चपेट में आने से एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, मजदूर प्लांट में अपना काम कर रहा था तभी अचानक वह ट्रक के नीचे आ गया, जिससे उसकी जान चली गई। इस घटना के बाद वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया है। पुलिस और प्रशासन मामले की जांच कर रहे हैं। #PahariAccident #CrusherPlant #LaborerDeath #TruckAccident #PahariNews #BreakingNews #SadNews #WorkplaceAccident #Pahari #LatestNews #TruckHaadsa #MinesSafety #ndtvrajasthan