Delhi Liquor Scam: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं. उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए ईडी को मंजूरी दे दी है. ईडी ने इस मामले में केजरीवाल को मास्टरमांइड बताया था. ईडी ने 21 मार्च को दिल्ली के तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया था और मई में उनके, पार्टी और अन्य के खिलाफ चार्जशीट पेश की थी. #DelhiLiquorScam #ArvindKejriwal #EDScase #MoneyLaundering #VKsaxena #DelhiCorruption #EDInvestigation #DelhiPolitics #KejriwalArrested #LiquorScam #DelhiNews #EDChargesheet #KejriwalMastermind #PoliticalScam #DelhiGovernment