दिलावर के इस्तीफे की मांग तेज, BAP समर्थकों का भारी विरोध

मदन दिलावर (Madan Dilawar) के बयान पर राजस्थान (Rajasthan) में बवाल मचा हुआ है. आदिवासी समाज के साथ-साथ विपक्षी दल भी इसका विरोध कर रहे हैं. इसी के विरोध में आज बांसवाड़ा (Banswara) से सांसद राजकुमार रोत (Rajkumar Roat) भी सड़क पर उतरे और इसका विरोध करना चाहा. लेकिन पुलिस ने उन्हें इसका विरोध करने से रोक दिया.

संबंधित वीडियो

sog_raj_1pm
1:55
दिसंबर 15, 2025 14:35 pm IST