कोटा. कोचिंग नगरी कोटा में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. कोटा में डेंगू पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा डराने वाला है. अब तक 422 मरीज पॉजिटिव हो चुके हैं जिसमें 210 कोचिंग स्टूडेंट्स भी शामिल हैं. डेंगू से पीड़ित एक और महिला ने निजी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. डेंगू के बढ़ते मरीजों के कारण संभाग के सबसे बड़े एमबीएस अस्पताल, न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल और रामपुरा सहित कई अस्पतालों में मरीजों को बेड उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं.