Rajasthan News: राजस्थान के करौली जिले में श्री महावीर जी के वार्षिक मेले का रंग जम चुका है. इस बार मेले में उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने शिरकत की. उन्होंने भव्य रथ यात्रा में हिस्सा लिया और भगवान महावीर के दर्शन किए. मंदिर कमेटी के अध्यक्ष ने उनका जोरदार स्वागत किया. दिया कुमारी ने आरती की और कमेटी ने उन्हें भगवान महावीर की तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया. #KarauliNews #ShriMahaveerJiMela #DiyaKumari #RajasthanDeputyCM #JainTemple #RathYatra