जैसलमेर के 47वें डेजर्ट फेस्टिवल (Maru Mahotsav) के तहत इस बार 'खाबा डायरीज' (Khabba Diaries) का आयोजन किया जा रहा है। 30 और 31 जनवरी को शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक होने वाला यह इवेंट न केवल राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत को संजोएगा, बल्कि जैसलमेर में 'नाइट टूरिज्म' (Night Tourism) के एक नए युग की शुरुआत करेगा।