Desert Warriors – BSF Marathon: सीमा सुरक्षा बल और पिक डायनेमिक्स स्पोर्ट्स सयुंक्त रूप से जैसलमेर में 21 दिसम्बर को “डेजर्ट वॉरियर्स – बीएसएफ मैराथन” का आयोजन कर रहा है. प्रतिभागी शहर की प्रमुख सड़कों पर दौड़ लगाकर फिटनेस और जज़्बे का प्रदर्शन करेंगे. मैराथन में अब तक तीन हजार से ज्यादा धावकों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. धावकों में BSF के अनेक अधिकारी और जवान भी शामिल हैं. BSF अधिकारियों ने बताया कि 21 दिसम्बर को होने वाली मुख्य मैराथन 5 किमी, 10 किमी और 21 किमी श्रेणियों में आयोजित होगी. मैराथन में देश-विदेश के धावकों के शामिल होने की संभावना है. अधिकारियों ने कहा कि यह आयोजन राजस्थान ही नहीं, पूरे देश के लिए गौरव का विषय बनेगा #desertwarriors #bsfmarathon #latestnews #jaisalmer #rajasthan