कुचामन सिटी में बाइक एजेंसी संचालक रमेश रूलानिया की हत्या की जिम्मेदारी रोहित गोदारा गैंग के साथी वीरेंद्र चारण ने ली है। वीरेंद्र चारण ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि रमेश रूलानिया ने एक साल पहले उनके लिए अपमानजनक शब्द बोले थे और उन्हें धमकी दी थी। वीरेंद्र चारण ने अपने पोस्ट में आगे कहा कि वे किसी को नहीं भूलते और जो भी उनके फोन को इग्नोर करेगा, उसकी बारी जरूर आएगी। देखें यह वीडियो और जानें क्या है पूरा मामला