कुचामन में हुए कारोबारी हत्याकांड के बाद राजस्थान में प्रशासन ने गैंगस्टरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी कड़ी में, कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल सिंह के सहयोगी परवेज आलम की अवैध संपत्तियों पर डीडवाना के बालिया गांव में बुलडोजर चलाया गया। परवेज की सरकारी नाडी और श्मशान भूमि पर बनी दो संपत्तियों को अतिक्रमण मानते हुए ध्वस्त कर दिया गया। इसके साथ ही, उसकी तीन अवैध माइन्स को भी निरस्त कर दिया गया है और अवैध खनन के लिए उस पर करीब 9.75 करोड़ रुपये की पेनल्टी लगाई गई है। पुलिस प्रशासन का साफ संदेश है कि अपराध जगत से जुड़े किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा। देखें इस बड़े एक्शन की पूरी रिपोर्ट।