सांसद हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान की कानून व्यवस्था को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था 'वेंटिलेटर पर' है और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए उत्तर प्रदेश और पंजाब की तर्ज पर एनकाउंटर होने चाहिए। जोधपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए बेनीवाल ने यहां तक कह दिया कि फेक एनकाउंटर भी हों तो कोई गम नहीं, लेकिन अपराधियों में कानून का खौफ जरूरी है। उन्होंने मुख्यमंत्री को मिली धमकियों और व्यापारियों से रंगदारी वसूली का जिक्र करते हुए सरकार पर सवाल उठाए। कुचामन में व्यापारी के हत्यारोपी की बिल्डिंग तोड़ने पर भी उन्होंने कहा कि सिर्फ पांचवी मंजिल नहीं, पूरा मकान जमींदोज कर देना चाहिए। जानिए इस बड़े बयान के पीछे क्या है हनुमान बेनीवाल का मकसद और क्या कहते हैं संवाददाता अरुण हर्ष।