डीडवाना (Didwana) और कुचामन जिले (Kuchaman District) में पर्यटन की बहुत संभावनाएं हैं. इसके लिए जिला प्रशासन ने कई ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और धार्मिक स्थानों को चिन्हित किया है, जिनका विकास किया जाएगा. इनमें डीडवाना का सिक्सटीन आर क्षेत्र, कुचामन का किला, मकराना का मार्बल, पर्वत सर का वीर तेजा मेला और नावा नमक झील शामिल हैं. इसके अलावा, नागोरिया मठ और झालरिया मठ जैसे धार्मिक स्थल भी पर्यटन के लिए महत्वपूर्ण हो सकते हैं. इन जगहों के विकास से जिले में रोजगार के नए अवसर बनेंगे. जिला प्रशासन इन स्थलों को पर्यटन स्थल बनाने के लिए काम कर रहा है, ताकि डीडवाना और कुचामन को पर्यटन के नक्शे पर पहचान मिल सके.