Didwana News : सीवरेज पानी से खेती की नई शुरुआत, किसानों को हो रहा फायदा

  • 13:34
  • प्रकाशित: जनवरी 01, 2025

डीडवाना (Didwana) शहर में सीवरेज प्लांट से निकलने वाला पानी मेला मैदान में जलभराव की बड़ी समस्या बन गया था. लेकिन अब इस पानी का इस्तेमाल किसानों की फसलों के लिए किया जा रहा है, जिससे दो फायदे हो रहे हैं – एक तो शहर में पानी की समस्या सुलझ रही है और दूसरा किसानों की फसलें भी बढ़ रही हैं. डीडवाना जिला कलेक्टर (Didwana District Collector) ने इस समस्या का समाधान ढूंढते हुए एक खास योजना बनाई. इसके तहत सीवरेज का ट्रीटेड पानी किसानों तक पाइपलाइन से पहुँचाया जा रहा है, ताकि वो इस पानी से अपनी फसलें उगा सकें.

संबंधित वीडियो