Didwana Viral Wedding: डीडवाना-कुचामन जिले के ललासरी गांव स्थित गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल में एक अनोखी और दिल छूने वाली शादी हुई। 10 साल पहले सफाई कर्मी बंशी वाल्मीकि की मौत के बाद उनकी दो बेटियां पूजा और सुनीता स्कूल में सफाई का काम करने लगी थीं। अब बड़ी हो चुकी दोनों बहनों की शादी स्कूल स्टाफ और गांव वालों ने मिलकर धूमधाम से करवाई।