Jaisalmer News: जैसलमेर ज़िले के फतेहगढ़ क्षेत्र के मेघा गांव में डायनासोर जीवाश्म जैसी आकृतियां मिलने से इलाके में उत्साह का माहौल है. माना जा रहा है कि यह जैसलमेर में डायनासोर से जुड़े जीवाश्मों की पांचवीं खोज हो सकती है. बुधवार को गांव की एक झील की सफाई और गहरी खुदाई के दौरान ग्रामीणों को हड्डियों और पत्थरों पर बने अजीबोगरीब निशान दिखाई दिए. सबसे पहले गांव के निवासी श्याम सिंह ने इन अवशेषों की जानकारी प्रशासन और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) को दी.