Rajasthan Crime Cases: राजस्थान में बच्चियों से रेप के मामलों में नहीं आ रही है कमी,2024 में महिला अपराध के 36,299 मामले सामने आए, विधानसभा के अंदर सरकार ने माना है कि एक साल में 7339 बच्चे लापता हो गए. हैरानी की बात तो ये कि इनमें से 84 फीसदी बच्चियां हैं. पुलिस को खुली छूट,फिर भी स्कूली छात्राओं रेप और महिला अपराध में कमी क्यों नहीं आ रही है? #rajasthannews #crimenews #crimestory #rajasthancrime #breakingnews #childmissingcase #womenabuse #ajmercrimenews #ajmercrime #religiousconversion