Rajasthan News: कोटा से भवानीमंडी आ रही गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस में सीट को लेकर हुआ विवाद मारपीट में बदल गया. इस घटना में पचपहाड़-भवानीमंडी निवासी शाहाबाज अहमद पुत्र अब्दुल एजाज गंभीर रूप से घायल हो गया. आरोप है कि ट्रेन में सफर के दौरान सीट को लेकर शुरू हुई कहासुनी के बाद करीब 10 से 12 युवकों ने उसे घेरकर बेरहमी से मारपीट की. हमलावर पंजाब के बताए जा रहे हैं. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ लिया. #breakingnews #rajasthannews #rajasthanhindinews #crime #kotanews #goldentemplemailexpress