Diwali Date 2024: हमारी खास पेशकश दिवाली पर कन्फ्यूजन! कैसे करे पूजन दिवाली को लेकर कन्फ्यूजन! की स्थिति बन चुकी है. हालांकि ज्यादातर जगहों पर ही हो गया है कि इकत्तीस अक्टूबर को ही दिवाली मनाई जाएगी. लेकिन कुछ विद्वानों का अब भी ये तर्क है कि दिवाली पूजन के लिए एक नवम्बर की तिथि ही शुभ है. दोनों तिथियों को अमावस्या से ये भ्रम की स्थिति बनी हुई है. वैसे दिवाली का त्यौहार कार्तिक मास की अमावस्या को मनाया जाता है. इस वीडियो में देखिए NDTV कि स्पेशल पेशकश.