Diwali Special: दिवाली नजदीक है...और जोधपुर के बाजार सज चुके हैं.आसमान में चमकने वाले रंग बिरंगे पटाखे बिक रहे हैं...इस बार की दिवाली इसलिए भी खास है क्योंकि देश में इस साल ऑपरेशन सिंदूर के जरिए हमने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया..वहीं दूसरी तरफ युवाओं के फेवरेट गेम क्रिकेट में भी हमने पाकिस्तान को धूल चटाई...इन दो मौकों को सेलिब्रेट करने के लिए दुकानदारों ने भी खास तैयारी की है...आखिर इस बार किस प्रकार के खास पटाखे बिक रहे हैं...देखिए हमारी ये रिपोर्ट #operationsindoor #rajasthan #latestnews #viralvideo #jodhpur