SI Bharti Exam Cancelled: बांसवाड़ा की जेबा मिर्जा, बचपन से होशियार और गोल्ड मेडलिस्ट, जिन्होंने कड़ी मेहनत से ASI भर्ती में चयन पाया था। लेकिन अब कोर्ट द्वारा भर्ती रद्द होने से उनके सपने टूट गए हैं। जेबा और उनके परिवार ने NDTV राजस्थान से खास बातचीत में अपनी पीड़ा बताई। उनके पिता मुबीन मिर्जा ने बताया कि कैसे उन्होंने विषम परिस्थितियों में अपनी बेटियों को पढ़ाया और जेबा ने ईमानदारी से यह मुकाम हासिल किया। उनका कहना है कि कुछ पेपर माफियाओं की वजह से सैंकड़ों ईमानदार अभ्यर्थियों का भविष्य दांव पर लग गया है। परिवार सरकार से न्याय की गुहार लगा रहा है.