श्रीगंगानगर (Sri Ganganagar) में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर (India-Pakistan Border) पर नशा तस्करी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पाकिस्तान अब पंजाब में सख्ती के बाद राजस्थान के रास्ते ड्रोन (Drone) के जरिए हेरोइन और हथियारों की सप्लाई कर रहा है।NDTV की ग्राउंड रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले डेढ़ साल में करीब 3 अरब 40 करोड़ रुपये की हेरोइन ड्रोन के जरिए भारतीय सीमा में गिराई गई है। तस्कर अब अनूपगढ़, करणपुर और केसरीसिंहपुर जैसे इलाकों को निशाना बना रहे हैं।