Drug Factory: पाकिस्तान से सटे राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक बार फिर ड्रग तस्करों का बड़ा नेटवर्क उजागर हुआ है. सेड़वा थाना क्षेत्र के धोलकिया गांव में घास-फूस की झोपड़ी में छिपाकर बनाई गई एमडी ड्रग फैक्ट्री पर पुलिस ने रेड मारकर करीब 100 करोड़ की ड्रग तैयार करने की सामग्री और उपकरण जब्त किए हैं. ये कार्रवाई 'ऑपरेशन भौकाल' के तहत की गई, जिसमें बाड़मेर पुलिस और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) जोधपुर की टीम ने संयुक्त रूप से बड़ी सफलता हासिल की.