Jaipur Gas Accident: राजस्थान में जयपुर - अजमेर हाईवे पर बड़ा हादसा होने की खबर सामने आ रही है. जयपुर के दूदू के पास जयपुर- अजमेर हाईवे पर गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि हाईवे पर ट्रेलर और गैस सिलेंडर से भरे ट्रक की टक्कर हो गई. जिसके बाद ट्रक पलटने से गैस सिलेंडर में धमाके शुरू हो गए. यह धमाके करीब 10 किलोमीटर दूरी तक सुनाई दे रहे थे. एक के बाद एक गैस सिलेंडर के ब्लास्ट होने की आवाज गूंजने से लोगों में अफरा तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि घटना सावरदा पुलिस के पास हुई है.