Nahargarh Biological Park: जयपुर (Jaipur) के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क ने जानवरों और पक्षियों को भीषण गर्मी से राहत दिलाने के लिए नई तरकीब निकाली है. तपती धूप से बचाने के लिए पार्क (Park) ने कूलर, पानी के छींटे, तरबूज, ककड़ी जैसे गर्मियों के मौसमी फल, ठंडा दूध और 'सत्तू' जैसे पेय, और आइसक्रीम जैसे व्यंजन की विशेष व्यवस्थाएं की हैं. इसमें जानवरों के आहार में भी बदलाव किया गया है.