Kota Police ने Dummy Candidate किया Arrested | CI promotion Exam | Constable Exam 2013 | Rajasthan

  • 2:47
  • प्रकाशित: सितम्बर 17, 2025

Dummy Candidate Arrested: राजस्थान पुलिस लगातार डमी कैंडिडेट पर शिकंजा कस रही है.. इसी कड़ी में कोटा पुलिस ने 12 साल पुराने मामले में डमी कैंडिडेट बनाकर परीक्षा देने वाले अपने ही विभाग के एक पुलिस अधिकारी को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है.. जिसने साल 2013 में आरएसी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में दूसरे अभ्यर्थी की जगह डमी परीक्षा दी थी.. लेकिन इसकी गिरफ्तारी तब हुई, जब 12 सितंबर जयपुर में सब इंस्पेक्टर से सर्किल इंस्पेक्टर पद पर प्रमोशन की परीक्षा देने पहुंचा था.. मामला 2014 में कोटा के दादाबाड़ी थाने में एफआईआर दर्ज रिपोर्ट का है आरोप यह है कि भंवरलाल ने अभ्यर्थी रामसिंह विश्नोई की जगह डमी बनकर परीक्षा दी थी.. दोनों जोधपुर के रहने वाले हैं.. #rajasthan #kota #rajasthanfakerecruitmentexam #rajasthanpaperleak #dummycandidatearrested #cipromotionexam

संबंधित वीडियो

5pm_si_raj
1:54
सितंबर 17, 2025 18:46 pm IST