डूंगरपुर (Dungarpur) के गलियाकोट (Galiyakot) में एनआईए (NIA) द्वारा छापेमारी, सलमान नामक मौलाना से सात घंटे तक पूछताछ की गई. जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) से जुड़े होने के शक में आतंकी साजिश और फंडिंग के मामले में यह जांच की जा रही है। एनआईए की टीम ने मौलाना के मोबाइल भी जब्त किए हैं. इस मामले में आगे की कार्रवाई के लिए टीम ने जानकारी साझा करने का आश्वासन दिया है.