Hanging Bridge : बांसवाड़ा के लोगों के लिए खुशखबरी है चिखली और आनंदपुरी के बीच माही नदी पर संगमेश्वर में बन रहा हैंगिंग ब्रिज तैयार हो चूका है । इस पुल के बनने से दोनों जिलों के बीच की दुरी कम हो जाएगी लोगों को आने जाने में आसानी रहेगी । लोग इस पुल के बनने का पिछले पचपन सालों से इंतजार कर रहे थे । जी हाँ पचपन सालों का इंतजार अब खत्म होगा । कोटा के बाद डूंगरपुर का ये हैंगिंग ब्रिज प्रदेश का दूसरा हैंगिंग ब्रिज होगा क्या है खास इसमें एनडीटीवी स्पेशल की इस रिपोर्ट में देखिए । #Dungarpur #Banswara #hangingbridge #rajasthannews #latestnews