ED Raid In Jaipur: Debock Company के मालिक के घर ED Raid | Viral Video | Latest News | Rajasthan

  • 3:56
  • प्रकाशित: जुलाई 07, 2025

ED Raid In Jaipur: जयपुर में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जयपुर की डिबॉक इंडस्ट्री और नेचुरो इंडिया बुल कंपनी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 78 लाख रुपये नकद और चार लग्जरी कारें ज़ब्त की हैं. इनमें Rolls Royce, Bentley, Mercedes G-Wagon Brabus और Land Cruiser जैसी महंगी गाड़ियां शामिल हैं. यह छापेमारी वैशाली नगर लोहिया कॉलोनी, टोंक, कोटा सहित कई ठिकानों पर की गई, लेकिन कार्रवाई का मुख्य केंद्र जयपुर में आरोपी मुकेश मनवीर का घर था.

संबंधित वीडियो