Rajasthan News: राजस्थान ( Rajasthan) में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) की तारीखों का ऐलान होते ही सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के करीबियों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी जारी है. 6 स्थानों पर जारी इन रेड के चलते राजस्थान का सियासी पारा भी बढ़ने लगा है. राज्यसभा सांसद और राजस्थान में बीजेपी के विधानसभा प्रत्याशी किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena) ने बयान देते हुए कहा है कि, 'ED को RPSC चेयरमैन को बुलाना चाहिए. मुख्यमंत्री जी की चोटी भी पकड़ ली जाएगी.' मीणा ने आगे कहा कि लॉकर में करोड़ों रुपये का काला धन बंद है. जबतक लॉकर खुल नहीं जाता तब तक मैं यहीं बैठा रहूंगा.