इस बार राजस्थान के सरकारी स्कूल दीपावली पर नए रंगों में चमकेंगे.. इस अभियान को दीपावली स्कूल सज्जा अभियान नाम दिया गया है यह कार्यक्रम दो चरण में होगा ..पहले चरण में मरम्मत सफाई रंग रोगन और दूसरे चरण में सजावट और लाइटनिंग होगी.. इसके लिए हर स्कूल को 50000 से 1 लाख का बजट दिया गया है तो वही वर्षा से प्रभावित स्कूलों को ₹200000 की अतिरिक्त सहायता दी जाएगी.. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने क्या कहा आइए देखते हैं