Electricity Bill Rajasthan: Electricity Consumers को 'बिजली का झटका' जोर से लगा!

  • 25:18
  • प्रकाशित: जुलाई 30, 2024

Bijli Bill Rajasthan News: राजस्थान(Rajasthan) में एक बार फिर से बिजली उपभक्ताओं(Electricity Consumers) को महंगी बिजली का झटका लगने जा रहा है. विद्युत विनियामक आयोग ने फिक्स चार्ज को बढ़ाने की मंजूरी दे दी है, जो कि दस फ़ीसदी से अधिक बढ़ोतरी की गई है. इससे नए बिजली बिल को भरने में उपभोक्ताओं को और जेब ढीली करनी पड़ेगी. मतलब पहले जो फिक्स चार्ज 230 रुपये था, अब 250 रुपये देना पड़ेगा. 

संबंधित वीडियो