Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में गाना शूट करने आए फेमस यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी विनर एल्विश यादव (Elvish Yadav) पुलिस एस्कॉर्ट को लेकर विवादों में फंस गए हैं. एल्विश यादव ने अपने यूट्यूब व्लॉग पर अपने जयपुर टूर का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें राजस्थान पुलिस की 112 हेल्पलाइन वाली गाड़ी उन्हें एस्कॉर्ट करती हुई नजर आ रही है. अधिकारी का कहना है कि एल्विश ने पुलिस की गाड़ी के पीछे अपनी गाड़ी चलाते हुए यह वीडियो बनाया है और उसे एस्कॉर्ट कहकर वायरल कर दिया है, जबकि हकीकत में उसे कोई सुरक्षा नहीं दी गई.