Rajasthan News: शिक्षा पर सरकार करोड़ों रुपए खर्च करती है ताकि किसी को शिक्षा से वंचित ना रहना पड़े । साथ ही बच्चों का भविष्य उज्ज्वल हो सके लेकिन प्रदेश में लगातार स्कूलों में बच्चों के नामांकन की संख्या कम होती जा रही है । सरकारी विद्यालयों में नामांकन घटता जा रहा है । शिक्षा विभाग की तरफ से चलाई जा रही सारी योजनाएं लगातार फैल होती नज़र आ रही है । जागरूकता अभियान और इतने प्रचार प्रसार के बाद भी हालातों में कोई सुधार नहीं हुआ है । आपको ये जानकर हैरानी होगी की पिछले छह सालों में बीस लाख बच्चों का नामांकन रद्द हुआ है आखिर इसके पीछे की वजह क्या है देखिए इस ग्राउंड रिपोर्ट में ।