ERCP MOU Signed: राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) और मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) के बीच बैठक के बाद पूर्वी राजस्थान कैनल प्रोजेक्ट (ERCP) को लेकर सारी चीजें सुलझ गई हैं. अब राजस्थान के सीएम भजन लाल सरकार और मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव दोनों ने मिलकर राजधानी दिल्ली में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के सामने MOU को साइन किया है.दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री के बीच हस्ताक्षर होने के बाद यह प्रोजेक्ट लागू हो जाएगा. राजस्थान (Rajasthan) में इस समझौते लागू होने के बाद टोंक, भरतपुर और सीएम आवास के सामने इसके आलावा अजमेर भाजपा पदाधिकारियों ने अजमेर के गांधी भवन चौराहे पर जमकर आतिशबाजी की और एक दूसरे को लड्डू खिलाकर मुंह मीठा किया और सभी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) को धन्यवाद दिया.