Ethanol factory dispute: Internet बंद, Farmers की Mahapanchayat के चलते फिर तनाव |Rajasthan Top News

  • 10:48
  • प्रकाशित: जनवरी 07, 2026

Ethanol Factory Dispute: राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में प्रस्तावित एथेनॉल फैक्ट्री का विवाद थम नहीं रहा है. एथेनॉल फैक्ट्री के खिलाफ बुधवार को किसानों की फिर से महापंचायत होगी. जानकारी के अनुसार, किसानों ने संगरिया में महापंचायत करने का ऐलान किया है. उधर जिला प्रशासन भी किसानों की महापंचायत को देखते हुए सतर्क है. एहतियात के तौर पर इंटरनेट बंद करने के साथ संगरिया में धारा 163 लागू कर दिया गया है. #Hanumangarh #KisanProtest #EthanolFactory #Sangria #Mahapanchayat #RajasthanNews #Rathikheda #FarmerMovement

संबंधित वीडियो