Amaira Suicide Case: राजस्थान के जयपुर शहर के नामचीन स्कूलों में से एक नीरजा मोदी स्कूल की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. CBSE ने 1 नवंबर को स्कूल की चौथी मंजिल से कक्षा 4 की छात्रा अमायरा (Amaira) के छलांग लगाने के मामले में दी है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने गुरुवार को स्कूल को कारण बताओ नोटिस (Show Cause Notice) जारी किया है, जिसमें स्कूल प्रबंधन से इस मामले को लापरवाही सामने आने के बाद उसके खिलाफ संबद्धता उपनियमों के अध्याय 12 के तहत दंडात्मक कार्रवाई क्यों न की जाए इस बारे में स्पष्टीकरण मांगा है. #JusticeForAmayra #NeerjaModiSchool #JaipurNews #SchoolSafety #AmayraCase #RajasthanNews #ParentProtest #CandleMarch #StudentDeath #ndtvrajasthan #cbse #neerjamodischool #breakingnews #breakingnews #cbseboard