Ashok Gehlot Interview: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सुरक्षा एजेंसियों पर गंभीर सवाल उठाए हैं. NDTV से बातचीत में गहलोत ने कहा कि हमले में सुरक्षा की बड़ी चूक हुई है, जिसकी पब्लिकली स्वीकारोक्ति और उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जिस स्थान पर आम नागरिक को भी कई स्तर की जांच से गुजरना पड़ता है, वहां आतंकी हथियारों के साथ कैसे पहुंच गए और सुरक्षित निकल भी गए, यह एक बड़ा सवाल है.