Fake Mark Sheet Scam: Fake Mark Sheet Case में BJP MLA की बढ़ी मुश्किलें | Rajasthan Top News

  • 1:39
  • प्रकाशित: अगस्त 27, 2025

Fake Mark Sheet Scam: राजस्थान में चूरू विधायक हरलाल सहारण की फर्जी मार्कशीट मामले में मुश्किलें बढ़ गई हैं. हाईकोर्ट ने राज्य सरकार की ओर से मुकदमा वापस लेने की याचिका को खारिज कर दिया है. जस्टिस इंद्रजीत सिंह व जस्टिस भुवन गोयल की बेंच ने याचिका को खारिज करते हुए कहा कि केवल इस आधार पर कोई आरोपी विधानसभा के लिए चुना गया है तो यह उनकी जन ता में अच्छी छवि का प्रमाण नहीं हो सकता है. #harlalSaharan #fakemarksheetcase #rajasthan #latestnews

संबंधित वीडियो