Fake Officer Arrested In Jaisalmer: जैसलमेर से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक युवक को फर्जी RAS अधिकारी(RAS officer) बनकर पुलिस पर धौंस जमाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी युवक का नाम हरजीत सिंह है. हरजीत लाल बत्ती लगी सरकारी गाड़ी का इस्तेमाल कर रहा था. सादा वर्दी में गश्त के दौरान जैसलमेर के एसपी सुधीर चौधरी ने सोनार किले के पास उसे को रोका हरजीत फ़र्ज़ी आईडी कार्ड दिखाकर खुद को RAS अधिकारी(RAS officer) बता रहा था.