Farmer Protest Bundi Rajasthan: Bundi में Paddy Crop हुई अच्छी फिर भी क्यों धरने पर बैठे Farmer?

  • 10:40
  • प्रकाशित: दिसम्बर 13, 2024

 Farmer Protest Bundi Rajasthan: राजस्थान के बूंदी में आज किसानों का गुस्सा देखने को मिला. (Farmer Protest Bundi Rajasthan) किसानों ने बूंदी कृषि उपज मंडी के मुख्य गेट पर जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. किसानों का कहना है कि किसान को उपज का पूरा दाम नहीं मिल पा रहा. धान के माव मनमर्जी से तय किए जा रहे हैं, यह गलत है. इसके साथ ही किसानों ने सोयाबीन का समर्थन मूल्य खरीद केंद्र शुरू करने की मांग भी रखी.  

संबंधित वीडियो