Farmer Protest: आज खजूरवाला में किसानों की महापंचायत, ये है बड़ी वजह

  • 4:21
  • प्रकाशित: फ़रवरी 17, 2025

Farmer Protest: श्री गंगानगर में सिचाईं पानी की मांग को लेकर किसानों का चक्का जाम जारी है. मामले में प्रसाशन और किसानों के बीच हुई वार्ता विफल रही . वार्ता विफल होने के बाद किसान नेताओ ने की घोषणा की आज खाजूवाला में किसानों की बड़ी महापंचायत होगी. जिसमें बड़े फैसले लिये जा सकते हैं. श्री गंगानगर इलाके के किसान बड़ी संख्या में महापंचायत में शामिल होंगे. वहीं 18 फरवरी को लूणकरणसर में ट्रेकटर रैली का आयोजन किया जाएगा.  

संबंधित वीडियो