राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में एथेनॉल फैक्ट्री को लेकर किसानों का विरोध थम नहीं रहा है. सोमवार को जिला प्रशासन के साथ बातचीत में कोई खास बात नहीं बनी है. हालांकि, किसान कलेक्ट्रेट के बजाय धान मंडी में बुधवार को महापंचायत करने को राजी हुए हैं. महापंचायत को लेकर किसान गांव-गांव जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं, वहीं जिला प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट मोड पर है.