Baran News: बारां के लहसुन की अनोखी खुशबू और बेहतरीन क्वालिटी के लिए वह देश ही नही बल्कि विदेशों में भी इसकी काफी डिमांड होती है. इस बार यहां लहसुन की पैदवार अच्छी होने के कारण मंडी में इसकी मांग इस बार ज्यादा है साथ ही सरकार की तरफ से सही दाम मिलने से किसानों के चेहरे भी खिले हुए हैं. साथ ही किसानों को इस बार सही दाम मिल रहे है. मंडी में ये 7 से 20 रूपये क्विंटल तक बिक रहा है. बीते कुछ सालों से जहां लहसुन उत्पादक किसानों को उचित भाव न मिलने से लगातार घाटा सहन कर रहे थे. वही इस बार लहसुन के दाम ऊंचाइयों पर है. ऐसा पहली बार हुआ है जब लहसुन का उत्पादन बड़ी मात्रा में हुआ है और दाम भी बढ़े हुए हैं.