किसानों (farmers) की जमीन का डेटा अपडेट होने के साथ ही किसानों को अब 11 अंकों की यूनिक आईडी मिलेगी.आज से किसान रजिस्ट्री की प्रक्रिया शुरू हो गई हैकेन्द्र सरकार की एग्रीस्टेक योजना के तहत प्रदेश में प्रत्येक किसान को 11 अंको का यूनिक फार्मर आई.डी. मिलेगा जिसे आधार से लिंक किया जायेगा. आईडी के जरिए ही सरकार की सारी योजनाओं का लाभ मिलेगा. जिसमें पीएम किसान सम्मान, किसान क्रेडिट कार्ड, फसल बीमा, सब्सिडी समेत सारी चीजें शामिल है. यूनिक आईडी के बाद पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी पर निर्भरता खत्म हो जाएगी.यनिक आईडी कार्ड की जानकारी के लिए पंचायत मुख्यालयों में शिविर का आयोजन किया जाएगा.