डीडवाना शहर में सीवरेज के एसटीपी प्लांट से निकलने वाला ट्रीटेट पानी, शहर के लिए जल भराव की विकराल समस्या बन गया है. इस समस्या को लेकर एनडीटीवी ने भी कई बार प्रमुखता से खबर दिखाई थी, जिसके बाद अब डीडवाना जिला कलक्टर ने एक योजना तैयार की है. इस योजना के अंतर्गत जहां इस पानी को मेला मैदान से निकाला जा सकेगा वहीं इस पानी का सदुपयोग खेती में करके फसलों की पैदावार को बढ़ाया जा सकेगा. क्या है यह योजना ओर किस तरह इस पानी से किसानों की फसलों को लाभ मिल रहा है. देखिए ये रिपोर्ट